
सासाराम : रोहतास जिला के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव से दो युवकों के शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. दो युवकों की एक साथ हत्या होने से पुलिस-प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने अपना आक्रोश जताते हुए अकोढ़ीगोला-राजपुर मुख्य पथ को घंटों जाम रखा.
जाम की स्थिति ऐसी रही कि तीन घंटे तक एक इंच तक गाड़ियों का क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. बाद में अकोढ़ीगोला के बीडीओ और थानाध्यक्ष के संयुक्त प्रयासों से जाम को हटाया जा सका. दोनों मारे गये युवकों का शव नावाडीह गांव के पुल या नहर के साइफन में बरामद किया गया. ग्रामीणों की माने तो युवकों की हत्या कर शव को नहर में फेंकने का प्रतीत हो रहा है. घटना स्थल पर ग्रामीणों ने प्रशासन के आला अधिकारियों को बुलाने की मांग पर देर तक अड़े रहे. लेकिन दो युवकों के शव मिलने से पूरे डेहरी अनुमंडलीय क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. शव के पास से बाइक भी बरामद की गयी है. मारे गये युवकों के परिजनों ने इसे दुर्घटना मानने से इनकार किया है. उन लोगों ने पुलिस से इस मामले हत्या की संभावना जताते हुए पुलिसिया कार्रवाई की मांग की है. मृतक दोनों युवकों में से एक मुड़ियार निवासी आनंदी कुमार व गोरख अंसारी बताये जा रहे हैं. घटना के विरोध में अकोढ़ीगोला-राजपुर पथ जहां घंटों जाम रहा, वहीं जाम में कई जरूरी वाहन भी कई घंटों तक फंसे रहे.
Be the first to comment