
समस्तीपुर: एक ओर सरकार शराबबंदी कानून को शख्ती से लागू करने एवं पूर्ण रूप से राज्य मे मद्य निषेद्य हो. इसके लिए लोगो को जागरूक बनाने का काम कर रही है. तो दूसरी ओर इस धधे में लगे कारोबारी सरकार के मंसूबे पर पानी फेरने के काम में लगे हुए है.
प्रतिदिन जिले में कही न कही शराब बरामदगी की खबरे मिल ही जाया करती है. इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि समस्तीपुर जिले में इसके कारोबारी का नेटवर्क कितना मजबूत है. आज भी मफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवापुर गांव स्थित मक्के की एक खेत से पुलिस ने 132 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस को यह सफलता मिली है. घटना को लेकर भूस्वामी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि जितवारपुर स्थित एक मकई के खेत में काफी संख्या में शराब की कार्टन राखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर शराब बरामदगी के लिए तत्काल एसआई सचिंद्र प्रसाद सिंह ने नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तैयार की गयी. इसमें एएसआई बिंदेश्वरी सिंह के साथ-साथ सेक्टर जवान सुमन कुमार, गणेश कुमार एवं रामाधार यादव सहित आधा दर्जन पुलिस जवान को शामिल किया गया था.
Be the first to comment