
समस्तीपुर/हसनपुर: बिथान प्रखंड के गांधी मैदान मे बी. सी. सी. टी 20 किक्रेट टुनामेन्ट डे एवं नाईट मैच का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन बिथान प्रखंड के डीलर संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल ने किया. जिसमें राष्ट्रीय गीत निजी स्कूल के बच्चे के द्वारा गाया गया.
जिसमें बिथान थाना अध्यक्ष शेखर प्रसाद ने बल्लेबाजी कर किक्रेट मैच का शुभारंभ किया. जिसमें आज हरिपुर मझौल के बीच मैच खेला जा रहा है. जिसमें पहले मझोल की टीम ने बल्लेबाजी किया. वहीं पर उदघाटन के बाद अशोक कुमार अग्रवाल ने सभी युवा खिलाड़ी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमको युवा खिलाड़ी को जब जहा जो चीज से मदद की जरूरत पड़े में हर संभव मदद करेंगे. मौके पर रौशन प्रसाद, सोनू जयसवाल, मुन्ना जयसवाल, अफरोज रहमान, जितेंद्र कुमार, बाकेलाल सुमन, किशोर जयसवाल, रिकू पूर्व, दिलीप मंडल, आदि हजारो दर्शक उपस्थित थे.
Be the first to comment