
समस्तीपुर (राजू गुप्ता) : जिले के ताजपुर में सरकारी योजनाओं में लूट- भ्रष्टाचार एवं जारी हत्या-अपराध के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय आज भाकपा माले प्रखंड कमिटी की विस्तारित बैठक कर लिया गया. अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. बैठक में मुख्य रूप से योजनाओं में लूट, गिरती कानून व्यवस्था पर गहन चिंतन व्यक्त करते हुए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई. जिसके पश्चात कई निर्णय भी लिया गया.
प्रभात रंजन गुप्ता, शिवबालक केशरी, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, विजय कुमार, सुरेश सिंह, नथुनी साह, सोनिया देवी, जयनारायण सहनी, मोतीलाल साह समेत अन्य नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. 23 से 31 मार्च तक पंजाब के मनसा में आहूत भाकपा माले राष्ट्रीय महाधिवेशन को तन-मन-धन से सफल बनाने, 11 फरवरी से मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में नामांकन में भाग लेने, 19 फरवरी को जिला कार्यालय में करीब 36 चयनित डेलिगेट को जाकर वोट करने समेत अन्य सांगठनिक निर्णय लिया गया.
मौके पर प्रखंड सचिव ने कहा कि प्रखंड में विकास योजना में लूट मचा है.अधिकारी – माफिया का मिलीभगत से योजना को लूटा जा रहा है. फतेहपुर के राजीव कुमार की हत्या कर दी गई. अपराधी पकड़ से बाहर है. रोज व रोज लूट, छिनतई, बाईक चोरी समेत अपराधिक घटनायें घट रही है. इसमें आशातित सुधार नहीं होने पर आंदोलन किये जाने का निर्णय लिया गया.
Be the first to comment