
समस्तीपुर/सरायरंजन: थाना क्षेत्र के नौआचक गांव से तीन दिनों पूर्व एक नाबालिग लड़की को भगाने का मामला प्रकाश में आया है. लड़की के पिता रामचन्द्र सहनी ने बुधवार को स्थानीय थाने में आवेदन देते हुए कहा कि 26 फरवरी की संध्या हमारी बेटी शौच के लिए घर से बाहर खेत में गयी थी, लेकिन वापस घर लौटी. खोजबीन की गई कुछ पता नहीं चला.
उन्होंने कहा कि खोजबीन के दौरान अगले दिन पता चला की हरसिंगपुर टारा निवासी स्व. मुन्नी लाल सहनी के तीनों पुत्र सोनू सहनी, छोटू सहनी एवं सुखन सहनी हमारी बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गये. इस संबंध में लड़की के पिता रामचन्द्र सहनी ने सोनू सहनी सहित तीनों को आरोपित किया. सरायरंजन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
Be the first to comment