
दलसिंहसराय/समस्तीपुर : प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हर गरीब को आवास उपलब्ध कराने को लेकर नगर पंचायत के प्रशासनिक भवन पर शनिवार को वार्ड पार्षदों की सामान्य बैठक मुख्य पार्षद सुशील कुमार सुरेका की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
बैठक में गरीबों को आवास मुहैया करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. इसके अलावा बैठक में शहर के विकास के लिए पार्षदों ने अपने-अपने सुझावों को भी सामने रखकर इसके निदान पर चर्चा की. मौके पर उप मुख्य पार्षद सुरेन्द्र पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी नीलाभ कृष्ण, वार्ड पार्षद गीता देवी, रीना देवी, रेखा देवी, कुमारी रंजीता, शैलेन्द्र कुमार चैधरी, अरुण कुमार गुप्ता, मो.सुलेमान, कर्मी इजहार अहमद, राम सुदिष्ठ चैधरी आदि मौजूद थे.
Be the first to comment