
हसनपुर/समस्तीपुर : प्रखंड के परोड़िया पंचायत के समुदायिक भवन पर गुरूवार को पंचायत कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें शौचालय युक्त पंचायत बनाने की चर्चा सदस्यों के बीच की गयी.
इसकी अध्यक्षता प्रखंड की मुखिया शीला देवी ने की. बैठक में वार्ड सभा द्वारा अनुमोदित योजनाओं की सूची में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने का निर्णय लिया गया. मनरेगा और सात निश्चय की चर्चा पर योजनाओं का चयन कर इसे स्वीकृति प्रदान की गयी. मुखिया ने कहा कि लोहिया स्वच्छता अभियान और भारत स्वच्छता मिशन के तहत पंचायत का चयन हुआ है. साथ हीं पूरे पंचायत में शौचालय निर्माण के लिए लोगों से सहयोग करने की अपील की गयी. मौके पर महेश्वर यादव, कृष्ण कुमार कुणाल, रामाशंकर राय, किशोर कुंदन, कांति देवी, संजू देवी, इंदू देवी, रामविलास ठाकुर, रंजू देवी, मो. असलम आदि उपस्थित थे.
Be the first to comment