
वारिसनगर/समस्तीपुर: प्रखंडाधीन वारिसनगर इण्डेन ग्रामीण वितरक के द्वारा बुधवार को रोहुआ गांव में शिविर लगाकर 52 गरीब परिवारों के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इसकी अध्यक्षता रोहुआ पूर्वी मुखिया चन्द्रभूषण ठाकुर ने की।
शिविर को संबोधित करते हुए एजेंसी के प्रोपराइटर अभिषेक कुमार का कहना था कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत इसका वितरण किया जा रहा है। इसमें प्रत्येक बीपीएल परिवार के महिला के नाम पर मुफ्त में चूल्हा व गैस सिलेंडर के साथ गैस कनेक्शन दिया जाएगा। शिविर में रोहुआ की विमला देवी, नाजरा प्रवीण, चन्द्रकला देवी, मुन्नी देवी, जूही खातुन सहित अन्य महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया। मौके पर समाजसेवी कैलाश ठाकुर व शंकर सिंह, साकिब इफ्तेखार, उमेश, मो जहांगीर, सामीममुज जमा, मोहन आदि मौजूद रहे।
Be the first to comment