
समस्तीपुर(प्रभात): हसनपुर प्रतिनिधि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बिथान प्रखंड के सलहा बुजुर्ग एवं सलहा चंदन पंचायत के बाढ पीड़ितों से मिलकर बाढ राहत कार्य की जानकारी समाजसेवी सह भाजपा जिला मंत्री अर्जुन प्रसाद यादव ने लिया.
श्री यादव ने बताया कि बिथान प्रखंड के चार पंचायतो बेलसंडी, नेरपा, सलहा बुजूर्ग, सलहा चंदन के सभी गांव बाढ प्रभावित है. सभी गांवो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. राहत कार्य मे तेजी लाने की आवश्यकता है.
मौके पर पूर्वी मंडल अध्यक्ष बलवीर पासवान, मुखिया भिखारी लाल सिंह, पंचायत समिति सदस्य सदाप, जय कुमार मुखिया, बैजू सहनी, लालो महतो, सिकंदर महतो, नागेन्द्र महतो, बाबू जी यादव, सुलिदर यादव,बालेश्वर यादव, लालो यादव, शुभ नारायण यादव, जयजयराम यादव, उमेश सदा, विजय राम, राम विलास यादव, सतन साह, भनु साह, बाबू लाल साह,सियाराम पासवान, रमेश पासवान, महेंद्र पासवान, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद बच्चु, मोहम्मद मुश्ताक, मोहम्मद शकील, मोहम्मद मनु, आदि भारी संख्या मे बाढपिड़ित उपस्थित थे
Be the first to comment