
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर: प्रखंड अंतर्गत मनियारपुर गांव मे आज गुरूवार को एक महिला की मौत करंट लगने से हो गई. मृतका की पहचान नवल पंडित की पत्नी मंजू देवी (45 वर्ष) के रूप में की गयी है.

बताते चलें कि आज सुबह लगभग 9 बजे उक्त महिला अपने घरेलू काम को निपटा रही थी. घर में लगी बिजली का तार किसी जगह से कटा हुआ था. काम में व्यस्त महिला का ध्यान इस पर नही गया. इसी बीच वह कटे हुये तार के समीप चली गयी और धोखे से उसे छू लिया. तार के संपर्क में आते ही महिला जोर से चिल्लाते हुये तार को हटाने का प्रयास करने लगी. इसमें उसे सफलता नहीं मिली. जब तक लोग उसकी आवाज सुनकर वहां पहुंचे तब तक वह बिल्कुल बेहोश हो गयी थी. तत्काल उसे परिजनों द्वारा स्थानीय पीएचसी में ले जाया गया. रास्ते में ही महिला की सांस उखड़ चुकी थी.

इस घटना को ले गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों के करूण-क्रंदण व चीत्कार से उपस्थित लोगों का दिल दहल गया. इधर, पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में लग गयी है.
Be the first to comment