
समस्तीपुर/दलसिंहसराय: सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए कई तरह के लाभकारी योजनाओं की शुरुआत समय समय के अंतराल में की जाती है मगर फिर भी किसानों के लिए खेती अब घाटे का सौदा बनता जा रहा है. किसानों को एक और जहां उनको फसल का उचित दाम नहीं मिल पाता है वहीं अब मकई के बाली में दाना नहीं आने से प्रखंड के कई किसानों का होश उड़ गया है.
इसका ताजा उदाहरण है प्रखंड के रापुर जलालपुर पंचायत के कई किसानों का जहां हजारों बिघा मे लगे मकई के फसलो मे दाना नहीं आया है, किसान परेशान है कि वो बैंक या दूसरे से पैसा लेकर खेती किये.
अब कैसे चलेगा उनका घर परिवार कहा से परिवार चलेगा, किसान, मुकेश चौधरी, मंटुन चौधरी, दिनेश दास, ओमप्रकाश चौघरी आदि किसान, आज पंचायत के मुखिया सुमित भूषण चौघरी, किसान सलाहकार संजय चौधरी और किसान के साथ मिलकर मकई के खेतो को देखर प्रखंड कृषि पदाधिकारी से बात कर उचित मुआबजा दिलाने की मांग किया है.
वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी चितरंजन प्रसाद चौधरी ने कहा कि काफी चिंताजनक बात है कुछ लोग इस तरह की शिकायत किए है. पीड़ित किसानों को सरकार के गाईड लाइन के अनुरूप लाभ दिया जाएगा.
Be the first to comment