
समस्तीपुर/रोसड़ा: अनुमंडल क्षेत्र के विभूतिपुर थाना अंतर्गत नरहन-खोखसाहा पथ पर एक बोलेरो ने साइकिल सवार 60 वर्षीय बलेश्वर महतो को ठोकर मार दिया. घटना स्थल पर ही इनकी मौत हो गई. मृतक इसी थाने के विभूतिपुर गांव के रहने वाले बताए गए है. घटना मंगलवार की शाम की है.
इधर इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम भी कर दिया. बताया गया है कि बालेश्वर महतो साइकिल पर मेवेशी का चारा लाने जा रहे थे. इसी बीच नरहन की ओर से आ रही एक तेज गति की बोलेरो अनियंत्रित होकर उन्हे ठोकर मार दिया.
प्रत्येक्षदर्शियों का बताना है कि ठोकर लगने के बाद गाड़ी के साथ वो काफी दूर तक घसीटाते हुए चले गए. घटना को अंजाम देने के बाद चालक यहां से भागकर अपनी गाड़ी को प्रखंड मुख्यालय परिसर में ले जाकर खड़ा कर दिया और फरार हो गया. इधर घटना की सूचना पर काफी संख्या मे स्थानीय लोग एकात्र हो गए और सडक को जाम कर दिया. जनप्रतिनिधि एवं पुलिस के प्रयास से जाम समाप्त किया गया.
Be the first to comment