
समस्तीपुर/सरायरंजन: मानव श्रृंखला को लेकर को प्रखंड स्थित पंचायत समिति भवन में सोमवार को जनप्रतिनिधियों की बैठक की गई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख वीणा कुमारी ने की. बैठक को संबोधीत करते हुए कहा कि 21 जनवरी 2017 को मानव श्रृंखला का निर्माण कराने की बात कही गयी.
प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों से इसके लिए पंचायत के लोगों को निम्नांकित स्थलो पर मानव श्रृंखला बनाने को कहा गया. इसमें मुसरीघरारी चैक से अकलू चैक से गंगापुर चैक की तरफ एवं मुसरीघरारी से योगी स्थान उजियारपुर की तरफ तथा मुसरीघरारी चैक से उजियारपुर गेस्ट हाउस समस्तीपुर मार्ग में एवं प्रखंड मुख्यालय से मुसरीघरारी चैक तक बनने वाली इस मानव श्रृंखला का निर्माण करा कर अपनी सहभागीता प्रदान करने की अपील की गई. वहीं जनप्रतिनिधियों से कहा गया कि अपने-अपने पंचायत में व्यापक मात्रा में प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चत करने को कहा गया. मौके पर बीडीओ डां. अभिजीत चैधरी, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जदयू प्रखंड रामाश्रय प्रसाद, जिला पार्षद हरेराम सहनी, दानिश कमाल, संतोष पटेल, मुखिया रामचन्द्र साह, अरुण झा, खुर्शीद आलम, निरंजन कुमार कंठ रवीन्द्र साह, रंजीत महतों सहित प्रखंड के पदाधिकारी एवं अंचल के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
Be the first to comment