
समस्तीपुर: अभी- अभी खबर आ रही है कि बिहार के समस्तीपुर में खसरा रूबेला का टीका लगने से स्कूली बच्चे बीमार हो गए. बीमार होने वाले बच्चों की संख्या 20 से अधिक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बच्चों को स्कूल में ही खसरा रूबेला का टीका लगाया गया था. टीका लगाने के बाद बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी और एक-एक कर 20 से अधिक बच्चे बीमार हो गए.
बच्चों के बीमार होने की खबर जैसे ही उनके घरवालों को मिली सभी भागे-भागे स्कूल पहुंचे जिसके बाद सभी को अस्पताल में भेजा गया. बीमार हुए बच्चे मध्य विद्यालय सुखपुर कुसैया के बताए जाते हैं जिनका इलाज फिलहाल प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र वारिस नगर में चल रहा है.
आपको बता दें कि खसरा रुबैला उन्मूलन को लेकर जिले में खसरा-रुबैला टीकाकरण अभियान का आगाज 15जनवरी को किया गया था. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने हरपुर एलौथ स्थित अंबेदकर आवासीय विद्यालय में बच्चों को रुबैला टीकाकरण का कार्ड सौंपकर अभियान का उद्घाटन किए थे.
डीएम ने बताया था कि जिले में 16 लाख 53 हजार 727 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित है. इसमें नौ माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाया जायेगा.
Be the first to comment