
समस्तीपुर/रोसड़ा: स्थानीय रोसड़ा व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का उद्घाटन एडीजे जय प्रकाश आर्या के द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्प़न करके किया गया.
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के राजीनामे योग्य मामलें रखे गये. राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर को संबोधित करते हुए एडीजे जय प्रकाश आर्या ने राष्ट्रीय लोक अदालत को एक पुनीत कार्य बताते हुुए कहा कि शिविर का आयोजन का मकसद लोगों को सस्ते एवं सुलभ न्याय देना है. पुलिस एवं अनुमंडल प्रशासन ने भी शिविर में सहयोग प्रदान किया.
मौके पर एसीजेएम प्रथम अरविन्द कुमार सिंह, एसडीजेएम सह राष्ट्रीय लोक अदालत के सचिव दीपचंद पांडेय, एसीजेएम पंचम द्विजेंद्र कुमार, जूनियर मजिस्ट्रेट प्रथम एल एन त्रिपाठी, एसडीओ कुंदन कुमार, डीएसपी अजीत कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रशेखर ठाकुर, अधिवक्ता संघ के सचिव संजय कुमार सिंह, पूर्व सचिव भूपेंद्र नारायण सिंह सुमन, अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण यादव, सीताराम यादव, मनोज कुमार भास्कर, त्रिपुरारी सिंह समेत सैकड़ो न्यायकर्मी व न्यायार्थी मौजूद थे.
Be the first to comment