
शेखपुरा (ललन कुमार): शराबबंदी को लेकर जहां सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है, वहीं दूसरी ओर शराब माफिया अपनी करतूत से बाज नहीं आने का नाम ले रहे हैं. इसी क्रम में एक बार फिर शेखपुरा के जमालपुर विगहा मोहल्ले से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी है.
उत्पाद निरीक्षक रंजीव झा ने बताया कि शहर के जमालपुर बिग़हा मोहल्ले के महेश चौधरी उर्फ पइयां के घर से 750 मिलीलीटर आरएस की 111 बोतल शराब बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि कारोबारी के घर में बड़ी मात्रा में शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके पश्चात सोमवार को करीब 3:00 बजे संध्या में छापेमारी अभियान चलाया गया था. इस दौरान जब विभाग की टीम वहां पहुंची, तो घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था और सारे लोग अपने घर को छोड़ कर भाग चुके थे. इस पूरे मामले में और कारोबारियों को भी चिन्हित किया जा रहा है.
भले ही शहर के जमालपुर मोहल्ले से बड़ी मात्रा में शराब बरामद करने में जहां प्रशासन ने सफलता हासिल की, वहीं इस पूरे मामले ने एक बार फिर यह बात स्पष्ट कर दी है कि आए दिन शेखपुरा जिले में शराब की बड़ी खेप पहुंचने का सिलसिला अब भी जारी है. जिला प्रशासन चाहे लाख दावा कर ले, परंतु जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शराब कारोबार का सिलसिला बदस्तूर जारी है. हलांकि शराब कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अभियान चलाने में अपनी मुस्तैदी दिखा रही है, परंतु इसके बावजूद एक और सच्चाई से इनकार नहीं किया जा सकता है कि जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए शराब कारोबारी अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं.
Be the first to comment