
शेखपुरा (ललन कुमार): जिले में बढ़े अपराध को लेकर सीपीआई ने मोर्चा खोल दिया है. समाहरणालय के मुख्य गेट के समक्ष सोमवार को धरना दिया. धरने की अध्यक्षता धर्मराज कुमार ने की. धरने में दर्जनों महिलाएं और पुरुष शामिल थे. जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने पूरे सूबे के साथ जिले में बढ़े अपराध पर बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि हर दिन यहां लूट, हत्या, बलात्कार, छेड़खानी समेत अन्य घटनाएं घट रही हैं और सरकार का जिला प्रशासन हाथ पैर मोड़ कर बैठा रह जाता है. बिहार के साथ हर जिले में बढ़े अपराध में महागठबन्धन के मुखिया लालू-नीतीश की मौन सहमति है, तभी तो उनका प्रशासन घटना घटित होने पर मौन रहकर तमाशा देखता रह जाता है.
सीपीआई की ओर से उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग की. इस मौके पर सीपीआई के चन्द्रभूषण प्रसाद, गोपी महतो, शिवबालक सिंह, आनंदी सिंह, रामरूप मांझी, रामशंकर सिंह, कमला देवी, गुलेशर यादव समेत अन्य लोग शामिल थे.
Be the first to comment