
शेखपुरा (ललन कुमार) : बिहार सरकार की जिला योजना पदाधिकारी पर गाज आखिर गिर ही गई. कार्य नहीं करने वाले पदाधिकारियो की अब खैर नहीं है. शेखपुरा के जिला योजना पदाधिकारी मुनेश्वर चौधरी को सरकार ने डीएम दिनेश कुमार की अनुशंसा पर सस्पेंड कर दिया है.
इसकी जानकारी देते हुए सरकारी सूत्रों ने बताया कि सरकारी कार्यों में कोताही बरतने को लेकर सरकार ने डीएम की अनुशंसा पर जिला योजना पदाधिकारी सस्पेंड कर दिया है. साथ ही कहा गया है कि सस्पेंशन अवधि में वे मुख्यालय आयुक्त कार्यालय दरभंगा में योगदान देंगे.
बताया गया कि सस्पेंड जिला योजना पदाधिकारी पर सरकारी कार्यों में लापरवाही को लेकर प्रपत्र क की कार्रवाई भी चल रही थी. क्षेत्रीय सांसद और विधायक के अनुशंसित कार्यो पर कुंडली मारे बैठ गए थे. कई बार डीएम द्वारा इस संबंध में स्पष्टीकरण भी उनसे पूछा भी गया था.
Be the first to comment