
लाइव सिटीज, शेखपुरा(नीतीश कुमार): शेखपुरा में मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाकर 1425 लोगों का इलाज किया गया और मुफ्त में दवाइयां भी बांटी गयी. यह मेगा स्वास्थ्य शिविर जिले के बरबीघा प्रखण्ड के तेऊस गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. सोमवार को आयोजित इस विशाल एवं अनूठे शिविर का विधिवत उद्घाटन डीएम इनायत खान ने दीप जलाकर किया.
डीएम इनायत खान के पहल पर इतना बड़ा मेगा शिविर लगाया गया. जिसमें हजारों की संख्या में आसपास के गांव के लोग पहुंचकर अपना स्वास्थ्य जांच करवाया और मुफ्त में दवाइयां ली.
इस शिविर में सभी विभाग के चिकित्सक मौजूद थे. सभी विभागों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे और दवा भी वितरण किए जा रहे थे. इसके साथ-साथ पैथोलॉजिकल जांच सेंटर भी मौजूद थे. शिविर में बुनियादी परामर्श केंद्र का भी एंबुलेंस लगा हुआ था. फिजियो थेरेपी से संबंधित जानकारियां भी दी जा रही थी.
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ वीर कुवँर सिंह, पूर्व सीएस डॉ एमपी सिंह, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल , बरबीघा प्रखण्ड के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला सांख्यकी पदाधिकारी राकेश कुमार , जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ केएमपी सिंह , पीएचसी बरबीघा के प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ फैशल अरशद सहित अन्य मौजूद थे.
इस शिविर में हर रोगों के विशेषज्ञों के साथ -साथ मुफ्त जांच ,इलाज , चश्मा , दवा आदि की व्यवस्था की गई थी. भीषण गर्मी के बाबजूद इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में हज़ारों महिला एवम पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी.
Be the first to comment