
लाइव सिटीज, शेखपुरा(नितीश कुमार) : जिले में सोमवार की देर शाम एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. जबकि दो बुरी तरह जख्मी हो गए. यह घटना जिले के शेखपुरा सिकंदरा मुख्य मार्ग पर घटी. शेखपुरा सिकन्दरा मुख्य सड़क में भिखनी गांव के समीप मोटरसाइकिल एक्सीडेंट हो गयी.
इसमें एक महिला की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए. इस बाबत जानकारी देते हुए करन्डे थानाध्यक्ष नजीबुल्लाह खान ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार के संतुलन खो देने के कारण उसका एक्सीडेंट हो गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि करन्डे थाना क्षेत्र के बेलखुंडी गांव निवासी रविंद्र चौधरी अपने सास बेदमिया देवी एवं ससुर बनारसी चौधरी को मोटरसाइकिल पर बिठाकर जमुई जिले के रवैय गांव पहुंचाने जा रहे थे. लेकिन भिखनी गांव के समीप मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो जाने के कारण मौके पर बनारसी चौधरी की पत्नी बेदमिया देवी 50 वर्ष की मौत हो गई.
जबकि 17 वर्षीय रविंदर चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे में 55 वर्षीय बनारसी चौधरी भी जख्मी हो गए. इलाज के लिए उन्हें पीएचसी चेवाड़ा में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें तुरंत सदर अस्पताल शेखपुरा रेफर कर दिया गया. रविंद्र चौधरी की हालत नाजुक बताई जा रही है.
Be the first to comment