
लाइव सिटीज, शेखपुरा (नीतीश कुमार) : दूसरी बार जमुई संसदीय क्षेत्र से सांसद बनने के बाद चिराग पासवान शेखपुरा पहुंचे. चिराग पासवान अपने ही पार्टी के नेता विजय पासवान की धर्मपत्नी रीता देवी की मौत होने पर नेता विजय पासवान के घर अरियरी प्रखंड के बेलछी गांव पहुंचकर विजय पासवान को ढाढास देते हुए पूर्व सरपंच रीता देवी के तैलीय चित्रों पर श्रद्धांजलि दिया. उनके परिवारों से मिलकर दुख की घड़ी में धैर्य रखने को कहा.
जमुई संसदीय क्षेत्र के सांसद चिराग पासवान ने शेखपुरा पहुंचने के बाद सबसे पहले अपने नेता विजय पासवान के घर पहुंचकर उनकी मृतक धर्मपत्नी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुनः वापस लौट गए. इस संबंध में बताया गया है कि सांसद चिराग पासवान का 11 जून को शेखपुरा के टाउन हॉल में अभिनंदन समारोह मनाया जाना था. परन्तु बीते शनिवार को लोजपा नेता विजय पासवान की धर्मपत्नी का निधन हो गया. जिसके कारण इस घटना के बाद सांसद की अभिनंदन समारोह स्थगित कर समय सीमा आगे बढ़ा दिया गया है. 11 तारीख को शेखपुरा पहुंचे चिराग पासवान ने अचानक बेलछी गांव की तरफ रवाना हो गए.
जिसके बाद देखते ही देखते लोजपा नेता विजय पासवान के आवास के पास सारी गाड़ियां जा लगी. विजय पासवान के घर के पास देखते ही देखते जनसैलाब की तरह वहां लोग मौजूद हो गए. वही स्वागत के लिए लोजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे. उन्होंने स्वर्गीय पूर्व सरपंच रीता देवी के तैलीय चित्र पर श्रद्धांजलि दिया. उपस्थित लोजपा जिला अध्यक्ष चंदन कुमार यादव, युवा जिला अध्यक्ष पवन कुमार मेहता, मजदूर सेल के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार यादव, दलित सेना के जिला अध्यक्ष दिनेश पासवान एवं अन्य लोग भी मौजूद थे.
Be the first to comment