
लाइव सिटीज, शेखपुरा (नितीश कुमार) : शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा पुरैना शेखपुरा सड़क में पिछले 8 दिनों से सवारी वाहनों का चलना बंद पड़ा हुआ है. सवारी वाहन के मालिकों में समय सारणी को लेकर आपसी मतभेद के कारण वाहन चलना बंद है. जिसका परिणाम रोज चलने वाले सैकड़ों राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है.
सूत्रों ने बताया कि शेखपुरा पुरैना घाटकुसुम्भा सड़क में कुल दस सवारी वाहन रोज चलते हैं. जिसमें की एक टेम्पू दो जीप एवं छह सवारी गाड़ी चलती है. पिछले आठ दिनों से सभी वाहन बंद पड़ा हुआ. सूत्रों ने बताया कि घाटकुसुम्भा निवासी एक व्यक्ति द्वारा एक मैजिक सवारी गाड़ी ली गयी है. जिसके साथ समय सारणी को लेकर सभी वाहन मालिकों के बीच तालमेल नहीं बैठ रहा है. जिसके कारण वाहन इस सड़क पर चलना बन्द है. वहीं घाटकुसुम्भा निवासी सकलदेव राम के पुत्र मनोज राम ने डीएम को ज्ञापन सौपते हुए कहा है कि वह प्रधानमंत्री परिवहन योजना के तहत मैजिक सवारी गाड़ी लिया है. परन्तु उसे अन्य वाहन मालिकों द्वारा समय सारणी नही देकर चलाने नही दिया जा रहा है.
यहां बताना जरूरी है कि वाहन मालिकों में समय सारणी को लेकर चल रहे विवाद में वाहन नही चलने से सबसे ज्यादा खामियाजा सरकारी कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है. क्यूंकि कई सरकारी कर्मी शेखपुरा से चल कर घाटकुसुम्भा कार्यालय में काम करने रोज आते हैं. घाटकुसुम्भा के ग्रामीणों ने बताया कि इन सड़कों पर जो भी सवारी वाहन चलते हैं. उन वाहनो पर भेड़ बकरियों की तरह लोगों को भर लिए जाने के बाद ही गाड़ी खुलती है. इसका निदान यही है कि इन सड़कों पर टेम्पू को चलाया जाएगा तभी यात्रियों की परेशानी काम होगी.
Be the first to comment