
लाइव सिटीज, शेखपुरा (नीतीश कुमार) : शेखपुरा में बाइक और मारुति ऑल्टो के बीच सीधी टक्कर हो गई. यह घटना शेखपुरा के बाइपास रोड स्थित श्यामा सरोवर पार्क के पास ऑल्टो और बाइक सवार की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने घायल एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल युवक को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि नगर क्षेत्र के इंदाय पर गांव निवासी राजेश यादव का मृतक युवक राजीव कुमार (16 वर्ष) पुत्र था. वहीं गंभीर रूप से जख्मी प्रह्लाद कुमार राजेश यादव के साढ़ऊ का पुत्र था. जो जमुई जिला के अलीगंज थाना क्षेत्र के ऑलना गांव निवासी था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर ऑल्टो वाहन को अपने कब्जे में ले लिया.
इस बाबत सदर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि बाइक सवार और अल्टो कार के आमने-सामने की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिस में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई जिन्हें पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जबकि दूसरे गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. ऑल्टो कार को जप्त कर लिया गया है. ऑल्टो कार चालक भागने में सफल हो गया. घटना श्यामा सरोवर पार्क के पास बाईपास रोड में हुई है.
Be the first to comment