
शिवहर (रंजीत मिश्रा): बागमती नदी में जलस्तर की वृद्धि जारी है. शाम 7:00 बजे तक खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर जलस्तर तेजी से बढ़ रहा था. उक्त जानकारी बागमती परियोजना के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार ने दी है
कार्यपालक अभियंता विमल कुमार ने बताया है कि बागमती नदी के जलस्तर में अभी काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. नदी का दोनों किनारा भर गया है. अगर इसी तरह जल स्तर की वृद्धि होती रही तो बेलवा घाट से पानी का बहाव और तेजी से नरकटिया गांव सहित डुमरी कटसरी एवं शिवहर की ओर बढ़ेगा.
कार्यपालक अभियंता ने बताया है कि बेलवा घाट से लेकर तरियानी तक तक बांध की सुरक्षा के लिए कर्मीयों को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर लगाया गया है. बांध पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने बताया है कि अगर रात में तेज बारिश होगी तो जलस्तर में और वृद्धि हो सकती है.
Be the first to comment