
शिवहर (रंजीत मिश्रा): वर्ष 2017 की तरह इस बार भी बाढ़ आने की 100 फीसदी संभावना दिख रही है. आज शनिवार को बागमती नदी का उफान और तेज हो गया है. बेलवा नदी के डैम के पास दोनों तरफ से बांध का कटाव कल शाम से ही तेजी से हो रहा है. जिस कारण नरकटिया गांव, बेलवा, सिंगराही, अंबा कोठी पूरी तरीके से जलमग्न हो गया है तथा आवागमन उक्त गांव का बाधित हो चुका है. यही नहीं अंबा कोठी के पास स्टेट हाईवे संख्या 54 पर जो बेलवा घाट जाती है.
उक्त सड़क पर तकरीबन डेढ़ फीट से ऊपर पानी बह रहा है. कई जगहों पर बांध के अंदर रिसाव होने की भी सूचना मिली है तथा बागमती परियोजना के कनीय अभियंता चंदन कुमार सिंह के द्वारा मरम्मती भी करा लिया गया है.
जिला पदाधिकारी अरशद अजीज, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद अफाक अहमद, थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बागमती परियोजना के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार बेलवा घाट जाकर नियंत्रण कक्ष अंबा कला हाई स्कूल में विचार- विमर्श कर तटबंधों की निगरानी करने, तटबंधों की मरम्मत करने तथा गांव में फंसे हुए लोगों को नाव की सुविधा उपलब्ध कराने. खाद्य पदार्थ की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
जिला पदाधिकारी अपनी मौजूदगी में ही सभी काम करवा रहे हैं. डीएम ने लोगों से अपील किया है कि इस परिस्थिति में आप लोग धैर्य बनाएं रखें. जिला प्रशासन आपके साथ है. हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कार्य कर रही है.
Be the first to comment