
शिवहर: शिक्षकों से अवैध वसूली करने के साथ बाढ़ राहत कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में डीएम राज कुमार ने शिक्षा विभाग को सचिव को पत्र लिखा है. डीएम ने कहा है कि शिक्षा विभाग के लेखा सह योजना विभाग के डीपीएम शिवचंद्र बैठा पर शिक्षकों के द्वारा अवैध वसूली करने का आरोप लगाया था.
स्कूल के अवकाश के दौरान डीपीएम को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर स्कूलों में ठहरे प्रभावितों का जायजा लेकर इसकी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया था. स्कूल में शिक्षक है कि नहीं, वे स्कूल के अवकाश के समय क्या काम कर रहे है, वगैरह.
लेकिन डीपीएम इसका नाजायज लाभ उठाते हुए शिक्षकों से अवैध उगाही करने लगे. इसकी शिकायत सोशल मीडिया पर आने लगी. जांच में भी इसे सत्य पाया गया है. शिक्षा विभाग के योजना एवं लेखा के डीपीएम को शिवहर से हटाने के लिए सचिव को पत्र भेज दिया गया है.
Be the first to comment