
शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा के निर्देश पर होली पर्व को लेकर शराबियों पर नकेल पहले से ही कसने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत शिवहर पुलिस ने शहर के गांधी चौक पर शराब के नशे में धुत्त स्कॉर्पियो गाड़ी चला रहे चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी को जप्त कर लिया है.
पुलिस ने गाड़ी से नेपाली अंग्रेजी शराब की चार बोतल शराब भी गाड़ी से बरामद किया. शिवहर थाना अध्यक्ष देव कुमार तिवारी ने बताया कि सीतामढ़ी जिला के रीगा थाना क्षेत्र के कुशमारी गांव के दशरथ महतो के पुत्र सरोज कुमार स्कार्पियो लेकर शिवहर आ रहा था. शिवहर गांधी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान सरोज पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस गाडी को जांचमकिया तो तो गाडी में चार बोतल नेपाली शराब सीट पर मिला. सरोज कुमार शराब के नशे था, जो गाडी चला रहा है.
Be the first to comment