
शिवहर : नगर सहित जिला के लोगों ने शनिवार को मकर संक्रांति के अवसर पर पवित्र सरोवर एवं नदियों में डुबकी लगाकर भगवान सूर्य को जल अर्पण कर आरोग्य की कामना की. वहीं ब्राह्मण एवं गरीबों को दान देकर आशीर्वाद प्राप्त किया.
इस अवसर पर महिलाएं अपने घर के कुल देवता को चावल गुड़ और तिल चढ़ा कर उसे तीलचौरी को अपने बच्चों को देकर तीलकत भरने यानी अंतिम समय में साथ देने का वचन लिया. साथ ही दही चुडा एवं लाई आदि का भोजन कर अपने इष्ट मित्रों को भी खिलाया.
Be the first to comment