
शिवहर: छठ पर्व के नहाय खाये को लेकर सब्जी बाजार मे उछाल रहा. खास कर कदू की मांग ज्यादा रही. छठ व्रति कदू की महता को देखते हुए एक किलो तक की कदू की खरीदारी की.
एक किलो के वजन के कदू भी 25 रुपये किलो तक बाजार में बिक गये . वहीं अन्य सब्जियों के दाम में भी काफी उछाल देखी गयी. परवल 60 रुपये किलो . गोभी 60 से 80 रुपये तक बिक्री हुई . बैगन भी 20 से 30 रुपये किलो तक बिक्री हुई . अन्य सब्जियां की दाम भी आसमान पर रहे . अहले सुबह.से ही बाजार.में खरीदारी करने वालों की भीड़ बढने लगी थी, जो देर शाम तक जारी रही . आखिर छठ पर्व है एक किलो ही नही पाँव भर तो चाहिए.

Be the first to comment