
शिवहर(रंजीत मिश्रा): बाढ़ पीड़ितों की सूची में नाम जुड़वाने को लेकर तथा नाम से वंचित करने पर शिवहर प्रखंड क्षेत्र के दाउद छपरा के ग्रामीणों के द्वारा शिवहर प्रखंड कार्यालय में घुसकर शीशा को तोड़फोड़ करते हुए हो हंगामा किया है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी तौकीर हाशमी के द्वारा सूचना दिए जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद अफाक अहमद, एसडीपीओ राकेश कुमार, शिवहर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्रीकांत प्रसाद सिन्हा एवं महिला थानाध्यक्ष ने पहुंचकर मौके पर काबू पाया है.
जानकारी के अनुसार दाऊद छपरा के दर्जनों महिला पुरुष बाढ़ पीड़ितों में नाम शामिल करने को लेकर हंगामा करते हुए शिवहर प्रखंड परिसर में पहुंच गए तथा तोड़फोड़ करने लगे.
इस बावत प्रखंड विकास पदाधिकारी तौकीर हाशमी के द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद भी लोग नहीं मान रहे थे तो अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद आफाक अहमद, एसडीपीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर श्रीकांत प्रसाद सिन्हा को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गए. हालांकि स्थिति अभी सामान्य है.
Be the first to comment