
शिवहर: जिले के डुमरी प्रखंड के मकसूदपुर कररिया व लालगढ़ पंचायत के बाढ़ पीड़ितों से रुबरु होते हुए शिवहर विधायक मो. सरफुद्दीन ने बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. विधायक ने किसानों की फसल क्षति का भी हरसंभव सहायता राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
हरिजन टोला स्थित वार्ड नंबर 12 में चल रहे राहत शिविर का भी विधायक ने निरीक्षण किया. राहत शिविर में अपने हाथों से बाढ़ पीड़ित परिवार के बच्चों को भोजन कराया. विधायक ने चल रहे राहत कैंप पर संतोष व्यक्त किया.
विधायक ने कहा कि शिवहर जिला को पूर्ण रूपेण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित कराने के लिए सरकार तक आवाज उठाएंगे. फसल क्षति का मुआवजा दिलाने के हम कटिबद्ध हैं. फसल क्षति पूरे जिला के किसान का हुआ है. सभी को इसका लाभ मिले.
Be the first to comment