
शिवहर: शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड के बराही जगदीश बैरिया पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन भ्रमण कर बाढ़ पीड़ितों को सरकार से हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. बराही जगदीश पंचायत का दौरा करते हुए विधायक ने बांध के नीचे जाने वाली सड़क पर जलजमाव के कारण यातायात बाधित था.
जिसे विधायक द्वारा रोड के बगल से नाला खनवा कर खेत में पानी गिरा कर आवागमन चालू किया किया गया. उसके बाद बैरिया पंचायत के पासवान टोला घूमकर व बाढ़ पीड़ित लोगों से मिलकर लोगों के हालात का जायजा लिया.
भ्रमण के बाद विधायक ने पुरनहिया प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर पंचायतों के हालात से उन्हें अवगत कराया.
विधायक ने बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. मौके पर पुरनहिया जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अरुण जी, प्रमोद सिंह सहित कई जदयू के नेता मौजूद थे. स्थानीय कुछ ग्रामीण भी विधायक के साथ मौजूद थे.
Be the first to comment