
शिवहर: राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा के निर्देश पर नगर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष अशरफ अली की अध्यक्षता में शिवहर मुख्यालय स्थित आपदा प्रबंधन के जिला अध्यक्ष रंजीत सहनी के आवास पर बैठक की जिसमें 27 अगस्त 2017 को पटना के गांधी मैदान में होने वाली महारैली ‘देश बचाओ, भाजपा भगाओ’ रैली को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को तैयारी शुरु कर देने को कहा. महारैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी राजद कार्यकर्ता को कमर कस लेने को कहा गया.

इस बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में जिला राजद के वरीय नेता शकील अहमद मौजूद थे. पर्यवेक्षक शकील अहमद ने राजद कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 27 अगस्त को महारैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए लोगों से अपील करें. बैठक में शिवहर प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद मधुकर, जिला राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, राजद नेता जावेद अख्तर, वरीय नेता वशिष्ठ राउत, जिला युवा अध्यक्ष राजेश यादव, छात्र जिला अध्यक्ष संजीत कुमार मंडल, पंचायती प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामनाथ यादव, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रंजीत सहनी, मोहम्मद नसीम, नरेंद्र कुशवाहा आदि लोग मौजूद थे.

शिवहर मुख्यालय स्थित आपदा प्रबंधन जिला अध्यक्ष रंजीत सहनी के आवास पर नगर राजद मो. अशरफ अली की अध्यक्षता में 27 अगस्त 2017 को पटना गांधी मैदान में होने वाली महारैली ‘देश बचाओ, भाजपा भगाओ’ रैली को सफल बनाने के लिए बैठक हुई. बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में जिला राजद के नेता शकील अहमद मौजूद थे. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शमीम राज छात्र अध्यक्ष संजीत मंडल युवा अध्यक्ष राजेश यादव, रामचंद्र गुप्ता, वशिष्ठ रावत, जावेद अख्तर, साहब पंचायती राज प्रकोष्ठ रामनाथ यादव, मोहम्मद हबीब, मुस्लिम मंसूरी, नागेंद्र कुशवाहा, विश्वनाथ मधुकर, शिवनाथ सिंह, भोला, मो. जवाहिर आदि मौजूद थे.
Be the first to comment