
शिवहर(रंजीत मिश्रा): केंद्रीय विद्यालय शिवहर का नए भवन का शिफ्ट केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया है. तथा समाज के सेवा मे समर्पित किया है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुनाथ झा के अथक प्रयास से शिवहर को मिला था केन्द्रीय विद्यालय. मौके पर सांसद रमा देवी. विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन सहित रालोसपा के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, जदयू के नेता मो. आजम, लोजपा जिलाघयछ विजय पांडेय भाजपा जिला इकाई के सभी पदाधिकारी गण एवं जदयू के जिलाध्यक्ष राम एकवाल राय क्रांति, समाजसेवी हरिद्धार राय पटेल, सहित सभी पदाधिकारी गण मौजूद थे. तथा स्थानिय मुखिया रंजू देवी आदि मौजूद थे.
गौरतलब हो कि स्थानीय सांसद रमा देवी द्वारा नए भवन के मंजूरी, शिलान्यास एवं उद्घघाटन कराने में अहम भूमिका रही है. केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि आज के युग में शिक्षा का अति महत्वपूर्ण भूमिका है शिक्षक के बिना कोई भी काम असंभव है उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा है कि सभी पढ़ें सभी बढ़ें सांसद रमा देवी ने बताया है कि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है इसलिए आप सभी अपने अपने बच्चों को उचित शिक्षा दें तभी हमारा समाज विकास करेगा तथा देश विकास करेगा उन्होंने प्रधानमंत्री के संदेश को बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री कार्यशैली से पूरा विश्व शिक्षा ग्रहण कर रहा है.
गौरतलब हो कि भारत सरकार की कंपनी सी पी डब्ल्यू एजेंसी के तहत केंद्रीय विद्यालय शिवहर का 14 करोड़ 8 लाख 15 हजार रूपये से भवन का निर्माण किया गया है. जिसमें 44 कक्ष पढाई के लिये, तथा 17 कमरे विभिन्न कार्यालयों, लेबोरेटरी तथा अन्य कार्यों के लिए बनाए गए हैं. वर्ग 1 से 10 तक की पढ़ाई की संपूर्ण व्यवस्था के लिए केंद्रीय नवोदय विद्यालय में CBSE की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है, जिला के कई जनप्रतिनिधियों ने प्लस टू की पढ़ाई एवं नई तकनीकी व्यवस्था के तहत पढ़ाई व्यवस्था की मांग की है. वही निजी बस चलाने की भी मांग की है.
उक्तकार्यक्रम में जिला पदाधिकारी राजकुमार, पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद आफाक अहमद, उप विकास आयुक्त मोहम्मद वारिस खान, एसडीपीओ प्रीतीश कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता अवध किशोर प्रसाद सहित जिले भर के गाणमान्यगणो के साथ साथ केंद्रीय विद्यालय शिवहर विष्णुपुर किशनदेव के जमीन मालिक महंत भोला शरण दास जिन्होंने 10 एकड़ जमीन शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर राज्य सरकार को केंद्रीय विद्यालय शिवहर के लिए दान दिया था भी मौजूद थे.
केंद्रीय विद्यालय संगठन के उपायुक्त डॉक्टर ज्योति वर्मा, अपर आयुक्त जी के श्रीवास्तव केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग, थानाप्रभारी सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार बीडीओ चन्द्रभूषण कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे. ज्ञात हो कि अप्रैल 2008 मे जिला स्थापित केन्द्रिय विद्दालय मे संचालित विद्दालय का स्थानीय सांसद रमा देवी के प्रयास से 10 मार्च 2013 मे केन्द्रिय विद्दालय का उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के द्धारा शिलान्यास कराया गया था.
कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल सदानंद सिंह यादव सहीत विद्दालय परिवार मौजूद थे. मौके पर शिशिर कुमार, अजबलाल चौधरी, मुखिया डोमा साह, अधिवक्ता गणेश उपमुखिया नन्दकिशोर सिंह, भाजपा नेता रामबाबू प्रसाद गुप्ता पिपराढी, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार, डॉ. शालिग्राम सिंह किसान नेता उमाशंकर त्रिवेदी आदि मौजूद थे.
Be the first to comment