
शिवहरः तरियानी प्रखंड के हिरौता कादरी टोला में बिजली विभाग ने बिना पोल व तार के दर्जनों लोगों के पास हजारों की बिजली बिल भेज दिया है. लोगों को बिजली बिल मिलते ही माथा ठनक गया और आज सुबह झंडा बाजार के समीप सड़क जाम प्रदर्शन किया.
घंटों सड़क जाम रहने के कारण आवागमन जहां पूर्णतः बाधित रहा. सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लगी रही.जाम की सूचना पर बिजली विभाग नें 10 दिनों के अंदर मामले को निपटाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.
कादरी टोला के रजिया खातुन, सबीना प्रवीण, साजदा खातून साहिस्ता प्रवीण, नूर ऐसा, सहित एक दर्जन महिलाओं को 500 से 5000 तक का बिजली बिल आया है. ग्रामीणों का कहना है कि इस टोले में बिजली का पता तक नहीं है लेकिन विभाग द्वारा बिजली बिल भेजा जा रहा है. हालांकी बिजली के लिए लोग विभाग का चक्कर लगाते-लगाते थक गये है. परन्तु आज तक इस टोले मेंबिजली नही आयी.
Be the first to comment