
लाइव सिटीज डेस्क: बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर हैश टैग #NitishKaAatankRaj की शुरुआत की. उन्होंने इस हैश टैग से नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किये हैं. अब इस हैश टैग का इस्तेमाल राजद चीफ लालू प्रसाद यादव और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने किया है. इसके साथ ही राजद के संजय यादव ने भी इस हैश टैग से ट्वीट किया है. बता दें कि इन दिनों बिहार में लूट, रेप, हत्या और गोलीबारी की घटनाएं बढ़ चली हैं. इसके खिलाफ विपक्ष ने हल्ला बोल रखा है.
लालू यादव का ट्वीट
चहुँओर लूट, अपहरण, हत्या, बलात्कार, व्याभिचार, अनाचार, अत्याचार, कदाचार, भ्रष्टाचार, अँधियार, अंतर्विकार, अहंकार और बिहार का बँटाधार. यही तो है पलटूराम #NitishKaAatankRaj
चहुँओर लूट, अपहरण, हत्या, बलात्कार, व्याभिचार, अनाचार, अत्याचार, कदाचार, भ्रष्टाचार, अँधियार, अंतर्विकार, अहंकार और बिहार का बँटाधार। यही तो है पलटूराम #NitishKaAatankRaj
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 7, 2018
मीसा भारती का ट्वीट
बिहार में बड़ा से बड़ा कांड हो, घोटाला हो,आसमान छूता अपराध या किसी की राजनीतिक हत्या- उसे बचाने के प्रयास, संदिग्ध से जुड़े तार, लीपापोती के लिए छद्म जाँच और उसे हर स्तर पर प्रभावित करने के तबादले और पैरवी सीधे तौर पर सत्तापक्ष से जुड़े पाए जाते हैं! #NitishKaAatankRaj
बिहार में बड़ा से बड़ा कांड हो, घोटाला हो,आसमान छूता अपराध या किसी की राजनीतिक हत्या- उसे बचाने के प्रयास, संदिग्ध से जुड़े तार, लीपापोती के लिए छद्म जाँच और उसे हर स्तर पर प्रभावित करने के तबादले और पैरवी सीधे तौर पर सत्तापक्ष से जुड़े पाए जाते हैं!#NitishKaAatankRaj
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) October 7, 2018
राजद का ट्वीट
नीतीश राज में महिलाओं के खिलाफ अपराध, छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाओं से बिहार शर्मसार हो रहा है. नालंदा, गया, मधुबनी, कैमूर, जहानाबाद, रोहतास, सासाराम,आरा के बाद सहरसा में वीडियो वायरल हुआ. मुज़फ़्फ़रपुर व पटना शेल्टर होम में तो महापाप हुआ. CM अपराधियों के साथ है.#NitishKaAatankRaj
नीतीश राज में महिलाओं के खिलाफ अपराध, छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाओं से बिहार शर्मसार हो रहा है।
नालंदा,गया,मधुबनी,कैमूर,जहानाबाद,रोहतास, सासाराम,आरा के बाद सहरसा में वीडियो वायरल हुआ।
मुज़फ़्फ़रपुर व पटना शेल्टर होम में तो महापाप हुआ। CM अपराधियों के साथ है।#NitishKaAatankRaj
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 7, 2018
तेजस्वी यदा का ट्वीट
Institutional Rapes
AK-47 Rifles
Mines of Guns
Loot & Theft
Kidnapping & Ransom
Mob Lynchings
Murders & Institutional Murderers
Bombs thrown in Courts & Markets
Killing of OpponentsAll happening in India’s most lawless state that is BJP’s Nitish led Bihar. #NitishKaAatankRaj
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 7, 2018
Be the first to comment