लाइव सिटीज डेस्क : कुछ दिन पहले लाउडस्पीकर से अजान का विरोध कर सुर्खियों में आए बॉलीवुड के सिंगर सोनू निगम अब गायक अभिजीत का समर्थन कर फिर सुर्ख़ियों में आ गये. दरअसल, ट्विटर ने मंगलवार को गायक अभिजीत का सट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया था. अभिजीत ने जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
अभिजीत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किए जाने से गुस्साए सोनू ने एक के बाद एक 24 ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं ट्विटर को छोड़ने जा रहा हूं. मेरे करीब 70 लाख फॉलोअर इससे मुझपर निराश और गुस्सा भी होंगे. लेकिन कुछ लोग इससे खुश भी होंगे.’
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘मैं एकतरफा ढोंगी लोगों को चुनौती देते हुए ट्विटर छोड़ रहा हूं. सभी तार्किक, देशभक्त और मानवतावादी को ऐसा करना चाहिए.’ सोनू ने कहा कि अभिजीत की भाषा से कोई असहमत हो सकता है. लेकिन शेहला के बीजेपी के सेक्स रैकिट के आरोप कैसी भाषा है. यह समर्थकों को भड़काने के लिए काफी है.’
सोनू ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘आप सोए हुए को जगा सकते हैं. लेकिन जो सोने का ढोंग कर रहा हैं उसे नहीं जगा सकते हैं.’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मैं उस जगह से रिश्ता नहीं रखता जहां कुछ क्षद्म बौद्धिक लोग मेरे खिलाफ फतवा पर आंखें मूंद लेते हैं.’
गौरतलब है कि अभिजीत ने जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इससे पहले इस सिंगर ने मशहूर लेखिका अरुंधति रॉय को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था. उस ट्वीट में अभिजीत ने अभिनेता और सांसद परेश रावल के उस विवादास्पद बयान का समर्थन किया था, जिसमें परेश रावल ने कहा था कि अरुंधती रॉय को कश्मीर में सेना द्वारा जीप में बांध कर घुमाया जाना चाहिए.
अभिजीत ने परेश के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था कि अरुंधति को गोली मार दी जानी चाहिए. मंगलवार को शेहला राशिद के बीजेपी नेताओं के सेक्स रैकेट चलाने के आरोपों वाले ट्वीट्स का जवाब देते हुए उन्होंने शेहला के चरित्र को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए.