लाइव सिटीज डेस्क : 7 दिन के बाद सोशल प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर लौटे गायक अभिजीत को फिर से निराशा हाथ लगी है. ट्विटर ने फिर से सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का नया ट्विटर अकांउट भी सस्पेंड कर दिया है. सोमवार को सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एक नए अकाउंट (@singerabhijeet) के साथ ट्विटर पर वापसी की थी. नए अकाउंट की प्रामाणिकता के लिए उन्होंने ‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ एक वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया था.
हालांकि दूसरा अकाउंट क्यों सस्पेंड हुआ है उसका खुलासा नहीं हुआ है. इस वीडियो में अभिजीत कहते नज़र आ रहे थे कि उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश हो रही है. लेकिन वो देश और भारतीय सेना के ख़िलाफ नारे लगाने वालों को लेकर चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा, “जब तक मेरा वेरिफाइड अकाउंट फिर से एक्टिव नहीं होता, तब तक आप मुझे इस अकाउंट पर फॉलो करें. आईएम बैक.”
@Ianupamkher हैंडल ने लिखा, “एक बार फिर सिंगर अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. ट्विटर इंडिया को क्या दिक्कत है. क्यों ट्विटर सभी राष्ट्रवादियों के अकाउंट बंद कर रहा है?”
बता दें कि पिछले दिन अभिजीत ने एक्टिविस्ट अरूंधति रॉय को गोली मार देने की वकालत भरा ट्वीट करने के बाद जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशिद के बारे में अपने ट्विटर हैंडल से गंदी टिप्पणियां की थी. जिसके बाद महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कई ट्विटर यूजर्स ने उनके अकाउंट को रिपोर्ट किया था, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था.