लाइव सिटीज डेस्क : ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं. इस बार वह इस पीढ़ी के यानी नए बॉलीवुड सितारों पर भड़के हुए हैं. दरअसल, ऋषि कपूर इस बेहद सीनियर अभिनेता के अंतिम संस्कार में न पहुंचने वाले ‘आजकल के सुपरस्टार’ से नाराज थे. एक्टर विनोद खन्ना की गुरुवार को मुंबई के अस्पताल में कैंसर से मौत हो गई. ऐसे में उनके जमाने के कई स्टार जैसे हेमा मालिनी, ऋषि कपूर, रजनीकांत और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारों ने उनके निधन पर सोशल मीडिया पर दुख जताया था. अमिताभ बच्चन, जिन्होंने एक्टर विनोद खन्ना के साथ कई फिल्मों में काम किया है, उनके निधन की खबर सुनकर एक इंटरव्यू बीच में ही छोड़ कर उनके परिवार से मिलने चले गए.
उन्होंने ट्वीट किया है, ”शर्मनाक. इस पीढ़ी का एक भी अभिनेता विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में शरीक नहीं हुआ. वे लोग भी नहीं जिन्होंने उनके साथ काम किया था. लोगों को इज़्ज़त देना सीखना चाहिए.”
उन्होंने लगातार कई ट्वीट किए और कहा, ”ऐसा क्यों? जब मैं मरूं तो मुझे इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए कि कोई मुझे कंधा देने नहीं आएगा. आज के तथाकथित सितारों से बहुत ज्यादा गुस्सा हूं.”
कपूर ने लिखा, ”जैसा कि सोशल मीडिया पर पहले बताया जा चुका है, मैं, मेरी पत्नी और रनबीर देश से बाहर हैं वरना हम वहां ज़रूर पहुंचते. मैं नाराज हूं, पिछली रात प्रियंका चोपड़ा की पार्टी में बहुत से लोग गए थे. इनमें से गिने-चुने लोग ही विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में गए थे. सब कुछ एकदम साफ है.”
ज्यादातर लोगों ने ऋषि कपूर की राय से सहमति जताई. भारती दुबे ने लिखा, ”उन्होंने ट्वीट करने के अलावा कुछ नहीं किया.”
रिया ने कहा,”मैं सहमत हूं. लोगों ने सिर्फ ट्वीट किया लेकिन उनमें से कोई भी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ. उनमें से कई तो पार्टी कर रहे थे.”
लवीना ने ट्वीट किया, ”मैं ऋषि कपूर सर से सहमत हूं. अंतिम संस्कार में ज्यादा कलाकारों को आना चाहिए था.” जस्ट से इट नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ”आजकल अभिनेता दुनिया को गाली देने के लिए रोस्ट में जा सकते हैं लेकिन विनोद खन्ना जैसी महान हस्ती के प्रति सम्मान जताने के लिए नहीं. शर्मनाक.”