लाइव सिटीज डेस्क : जैसा कि सब जानते हैं शाओमी अपने स्मार्टफोन्स के लिए फ़्लैश सेल आयोजित करता है. मतलब कि ऑनलाइन शाओमी के फोन बिकने के लिए उपलब्ध होते हैं और जैसा कि आज तक रिकॉर्ड रहा है इसके फोन चंद मिनटों में आउट ऑफ़ स्टॉक हो जाते हैं.

इस बार शाओमी ने इसमें भी एक कमाल कर दिखाया है. ताज़ा कारनामा शाओमी रेडमी 4 की सेल में हुआ है. दरअसल अमेज़न इंडिया और कंपनी की अपनी आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर 23 मई को दोपहर बारह बजे आयोजित सेल में मात्र 8 मिनट में ढाई लाख शाओमी रेडमी 4 स्मार्टफोन बिक गए. याद रहे कि भारत में शाओमी रेडमी 4 के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जो रैम और स्टोरेज पर आधारित हैं.

कह सकते हैं कि 23 का आंकड़ा शाओमी इंडिया के लिए बेहद ही लकी साबित हो रहा है. शाओमी रेडमी नोट 4 की पहली सेल 23 जनवरी को आयोजित की गई थी और शाओमी रेडमी 4ए की 23 मार्च. इन दोनों हैंडसेट को भी करीब-करीब ऐसी प्रतिक्रिया मिली थीं. मंगलवार की सेल में शाओमी रेडमी 4 के दो वेरिएंट ही उपलब्ध कराए गए थे. कंपनी ने पहले ही बताया है कि 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट की बिक्री जून के अंत तक होगी.
