लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : दूसरे चरण का मतदान जारी है. 17 जिलो के 94 सीटों पर लोग वोटिंग कर रहे हैं. वोटिंग को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. अपेक्षा से ऊपर लोग अपने घरों से निकलकर वोट कर रहे हैं. जिसमें हर वर्ग, हर उम्र के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि मुजफ्फरपुर, बेगसूराय समेत कई जगहों से वोट बहिष्कार की खबरें भी सामने आ रही है.
बात करें शाम 3 बजे तक वोट परसेंटेज की तो …
पश्चिमी चंपारण : 47.00 %, पूर्वी चंपारण : 42.94 %, शिवहर : 49.50 %,. सीतामढ़ी : 42.81 %, मधुबनी : 43.25 %, दरभंगा : 42.99 %, मुजफ्फरपुर : 50.96 %, गोपालगंज : 46.49%, सिवान : 42.92%, सारण : 41.38%, वैशाली : 45.38 %, समस्तीपुर : 45.80 %, बेगूसराय : 47.97 %, खगड़िया : 50.05 %, भागलपुर : 44.98 %, नालंदा : 45.46 %, पटना: 39.65 % मतदान हुआ है.
इस चरण में चार मंत्रियों श्रवण कुमार नालंदा, रामसेवक सिंह हथुआ, राणा रंधीर सिंह मधुबन व नंदकिशोर यादव पटना साहिब से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव व तेजप्रताप यादव की भी अग्नि परीक्षा है. वहीं गोपालगंज के हथुआ से एक मात्र ट्रांसजेंडर प्रत्याशी मुन्ना किन्नर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही कुल 1463 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद हो जाएगी. इसमें 146 महिला प्रत्याशी भाग्य आजमा रही हैं.
दूसरे चरण की वोटिंग के साथ ही आज लगभग दो तिहाई क्षेत्रों में चुनाव संपन्न हो जाएगा. पहले चरण में 71 तथा दूसरे चरण में 94 यानी कुल 165 सीटों पर वोटिंग हो गई. दूसरे चरण में सबसे ज्यादा आरजेडी 56 तो दूसरे नंबर पर एलजेपी 53 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है. इसी तरह, बीजेपी ने 46, जेडीयू ने 43, वीआइपी ने 5, हम ने 1 समेत सीपीएम व सीपीआई ने 4-4, कांग्रेस ने 24, रालोसपा ने 37, बसपा ने 33 और राकांपा ने 29 उम्मीदवारों को सियासी अखाड़े में उतारा है.