लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है. अब दूसरे और तीसरे चरण का मतदान होना बाकी है. इसी बीच पक्ष और विपक्ष एक दूसरे को घेरने से पीछे नहीं हट रहा है. इसी कड़ी में जेडीयू नेता अभिषेक झा ने तेजस्वी यादव की पहचान पर सवाल खड़ा कर दिया है.
अभिषेक झा ने तेजस्वी यादव के ऊपर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए पूछा है कि अगर लालू यादव का नाम आपके ऊपर नहीं होता तो आपकी क्या पहचान रह जाती. उन्होंने कहा है कि तेजस्वी जैसे लोग चुनाव नजदीक आता देखकर कुछ भी अनाप शनाप बकते हैं. ये लोग युवाओं की बात करते हैं. तेजस्वी युवा इसीलिए हैं क्योंकि ये लालू यादव के बेटे हैं.
अभिषेक झा ने आगे कहा कि बिहार पर जब कभी भी विपदा आती थी, बिहार के लोग जब कष्ट में होते थे तब तेजस्वी यादव कहां होते थे. उस वक़्त तेजस्वी ट्विटर पर नज़ारा आते थे. दिल्ली के अपने फार्म हाउस में काम करते हुए पाए जाते थे. और अब जब चुनाव आया है तो जनता तो दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.