लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : 2 जनवरी से बिहार में ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी दी है. विभाग की माने तो 2 जनवरी से तापमान में काफी गिरावट आने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट हो सकती है. 6 से 7 डिग्री तक न्यूनतम तापमान रह सकती है.
विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सुबह कोहरा और शाम तो शीतलहर चल सकती है. जिससे ठंड में काफी इजाफा हो जाएगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि हिमालय पर हो रही भारी बर्फबारी के कारण देश के मैदानी भाग में एक बार फिर ठंड बढ़ने लगी है.
विज्ञान केन्द्र की माने तो जल्द ही शीतलहर भी तेज हो जाएगी. ऐसे में लोगों को सर्दी से बचने की जरूरत है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में पश्चिम से आने वाली हवा एवं हिमालय पर हो रही बर्फबारी के कारण देश का मैदानी भाग भीषण ठंड की चपेट में आ गया है. इस तरह की स्थिति आगे भी बने रहने की उम्मीद है. पिछले एक सप्ताह से लोगों को दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल रही थी. लेकिन अब ठंड में काफी वृद्धि होने की संभावना है.