लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में आज मतगणना का दिन है. बिहार में लालटेन या तीर किसकी होगी सरकार इसपर आज फैसला आ जाएगा. हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजों ने बिहार में महागठबंधन को आगे बताया है. ऐसे में अब मतगणना के बाद साड़ी बातें क्लियर हो जाएंगी.
वोटों की गिनती के बाद प्रत्याशियों की जीत-हार तय होगी. बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव के बाद आज नतीजे जारी किए जा रहे हैं. 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच दिन के 10 बजे तक जीत-हार या बढ़त के रुझाान मिलने शुरू हो जाएंगे. बिहार के लिए आज बेहद अहम दिन है.
मंगलवार को आने वाले चुनावी नतीजे यहां की नई सरकार की दशा-दिशा तय करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई वाली एनडीए और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन में जनता ने किसके सिर ताज-सजाया है, उसका फैसला आज आ रहा है. विधानसभा की 243 सीटों पर सुबह 8 बजे से ही गिनती शुरू हो चुकी है.