लाइव सिटीज,अभिषेक/ मुजफ्फरपुर : बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट थ्री परीक्षा 2020 के लिए समय सारणी जारी कर दी गयी. विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए रूटीन के अनुसार स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा 02 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा.
परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली सुबह 08:45 से दोपहर के 12:00 बजे तक. वहीं, दूसरी पाली दोपहर 01:15 से 04:15 तक परीक्षा का आयोजन होगा. स्नातक ऑनर्स विषयों की परीक्षा 02 दिसंबर से 10 दिसंबर तक होगा, वहीं सब्सिडियरी/जनरल विषय की परीक्षा का आयोजन 02 दिसंबर से 09 दिसंबर तक किया जाएगा.

आपको बता दें की स्नातक पार्ट थ्री का ऑनलाइन एग्जामिनेशन फॉर्म 30 सितंबर से 30 अक्टूबर तक भरवाया गया था. बिहार यूनिवर्सिटी के तरफ से आयोजित होने वाली ग्रेजुएशन पार्ट 3rd की परीक्षा में शामिल होने के लिए 65 हजार छात्रों ने ऑनलाइन एग्जामिनेशन फॉर्म भरा था.
वही परीक्षा नियंत्रक ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिनों के लिए पोर्टल खोला जा रहा है. जिन छात्र छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म को कॉलेज में नहीं जमा कराया था वह भी जमा कर सकते हैं.