लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : बिहार में बीजेपी की पकड़ को और मजबूत करने के एजेंडा पर प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल इन दिनों काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में पार्टी के प्रदेश महामंत्रियों व उपाध्यक्षों को जिला का प्रभार सौंप दिया है. इसको लेकर डॉ संजय जायसवाल ने एक लिस्ट जारी की है. जिसमें महामंत्रियों और पार्टी उपाध्यक्षों को नये जिले का प्रभार सौंपा गया है.
पार्टी की ओर से जारी नयी सूची के अनुसार महामंत्री संजीव चौरसिया को शाहाबाद, कैमूर, रोहतास, बक्सर और भोजपुर के साथ गया क्षेत्र का चार और पटना का 3 संगठन जिला का प्रभारी बनाया गया है. वहीं दूसरे महामंत्री महामंत्री देवेश कुमार को मिथिला, बेगूसराय और कोसी का प्रभार दिया गया है.

