लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर : जिले के नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज टावर के समीप गुरुवार की शाम मार्केटिंग करने आए बिहार विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष सह सीनेटर आरपी यादव से चोरों ने मोबाइल छीन लिया. घटना को अंजाम देकर आरोपी भागने लगे. वहीं, मोबाइल चोरी होने पर प्रोफेसर भी चोर के पीछे भागने लगे. लेकिन लोगों की मदद से किसी तरह एक चोर को धरदबोचा गया. हालांकि मोबाइल लेकर दूसरा चोर रफू चक्कर हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने चोर को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, पकड़े गये चोर ने मोबाइल छीनने की बात कबूल की. उसने अपने साथियों का नाम भी बताया. नगर थाने की पुलिस उक्त चोर को अपने साथ लेकर नगर थाना चली गयी. वहीं, पकड़े गए चोर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.