लाइव सिटीज, कैमूर/भभुआ( ब्रजेश दुबे) : पहले फेज के लिए नामांकन शुरू हो गया है. भभूआ जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जमा खा ने पर्चा दाखिल किया. 2015 में भी जमा खा यहां से बसपा के प्रत्य़ाशी थे.
पर्चा दाखिल करने के बाद जमा खा ने क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य का हाल बेहाल बताते हुए वर्तमान विधायक के खिलाफ हल्ला बोला. साथ ही कहा कि चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आशीर्वाद मिल जाए तो इस सीट पर मेरी जीत पक्की है.
जमा खा ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे. जनता की हर समस्या को दूर करना मेरी प्राथमिकता होगी. क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम करूंगा.
बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जमा खा 671 वोटों से पराजित हुए थे. इस बार जीत के लिए जमा खा क्षेत्र मे लगातार दौरा कर रहे हैं.