लाइव सिटीज,सेंट्रल डेस्क: चकाई को चंडीगढ़ बनाने के लिए विधायक सुमित कुमार सिंह ने प्रण ले लिया है. इसको लेकर वो लगातार पहल भी कर रहे हैं. इस कड़ी में उन्होंने माधोपुर स्थित महावीर वाटिका के सौंदर्यीकरण तथा उसे और आकर्षक बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया था. जिसकी स्वीकृति मिल गयी है.
बताते चलें कि चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने महावीर वाटिका में आने-जाने वाले लोगों को हो रही असुविधा को दूर करने को लेकर तथा वाटिका को और भी आकर्षक बनाने के लिए महावीर वाटिका में थियेटर, मछली घर,फाउंटेन,कॉफी हाउस और सुधा पार्लर हाउस बनाने का मांग की थी.
उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से कॉफी हाउस और सुधा पार्लर हाउस बनाने का निवेदन किया था, जिसकी स्वीकृति तुरन्त प्रदान कर दी गयी. इतना ही नहीं इसका शिलान्यास स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने वाले हैं. 16 जनवरी 2021 को सीएम नीतीश कुमार खुद इसका शिलान्यास करेंगे.