
लाइव सिटीज, पटना (अमित जायसवाल) : बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया है. गैस सिलेंडर के फटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
घटना पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के मंदिरी इलाके की है जहां खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. दरअसल, मंदिरी इलाके में काठ का पुल इलाके के पास एक मकान में तीन स्टूडेंट किराए पर रहते हैं. मंगलवार को खाना बनाते वक़्त अचानक गैस सिलेंडर फट गया.
बताया जा रहा है कि सिलेंडर के ब्लास्ट होने पर धमाके की आवाज इतनी तेज़ थी कि कुछ पल के लिए इलाके के लोग भी घबरा गए. इलाके के लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आस-पड़ोस के लोगों ने जब पड़ताल की तो पता चला कि गैस सिलेंडर फट गया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों स्टूडेंट घायल हैं. सभी को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. इसमें एक स्टूडेंट की हालत ज्यादा गंभीर है. स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी बुद्धा कॉलोनी थाना की पुलिस को भी दे दी है. पुलिस की एक टीम को भी पीएमसीएच भेजा गया है.
खगड़िया : मुखिया पति की हत्या के बाद लोगों ने काटा बवाल, अस्पताल को कराया बंद
खगड़िया : मुखिया पति को घर में घुसकर ठोका, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत
Be the first to comment